-->

Notification

×

Iklan

Iklan

Dessal Rs 90 Rupay/ Ltr Petrol Rs. 98 Rupay /Ltr Gais Rs. 1200 Rupay Salendra देश में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने लोगों को परेशान कर रखा है

Sunday, 25 June 2023 | June 25, 2023 WIB Last Updated 2023-06-25T08:25:35Z
देश में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने लोगों को परेशान कर रखा है। तेल कंपनियां मनमाने ढंग से रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाती जा रही है लेकिन केंद्र सरकार उस पर कोई लगाम नहीं लगा रही। इसी मुद्दे पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार को घेरते हुए तेल की कीमतों को कंट्रोल करने की मांग की है।  मायावती ने ट्विटर पर लिखा ‘देश में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस जैसी जरूरी वस्तुओं की कीमत पर से सरकारी नियंत्रण हटने के बाद इनके दाम बेलगाम होकर जिस प्रकार से तेजी से अनवरत बढ़ रहे हैं उससे हर जगह हाहाकार मचा हुआ है व जनता का जीवन अति-दुःखी व त्रस्त है। स्थिति की गंभीरता का संज्ञान लेकर सरकार इसका हल निकाले।’   अपने दूसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा ‘साथ ही केन्द्र व राज्य सरकारें खासकर पेट्रोल व डीजल पर अतिरिक्त करों की जो मनमानी वृद्धि कर रही हैं उससे ही इनकी कीमतें आसमान छू रही हैं व करोड़ों गरीब व बेरोजगार जनता पर इसका सीधा बोझ आएदिन बढ़ रहा है। क्या संविधान ने ऐसी ही ’कल्याणकारी सरकार’ का सिद्धान्त सुनिश्चित किया है?’
Dessal Rs 90 Rupay/ Ltr
Petrol Rs. 98 Rupay /Ltr
Gais   Rs. 1200 Rupay Salendra


No comments:

Post a Comment

×
Berita Terbaru Update