-->

Notification

×

Iklan

Iklan

Dalit News 18:- वड़ोदरा. गुजरात के महिसागर जिले की खानपुर तालुका में खाने-पीने की चीजों को लेकर हुई बहस के बाद एक होटल मालिक और उसके कर्मचारी ने 45 वर्षीय एक दलित व्यक्ति की

Sunday, 25 June 2023 | June 25, 2023 WIB Last Updated 2023-06-26T05:37:23Z

 
Dalit News 18:- वड़ोदरा. गुजरात के महिसागर जिले की खानपुर तालुका में खाने-पीने की चीजों को लेकर हुई बहस के बाद एक होटल मालिक और उसके कर्मचारी ने 45 वर्षीय एक दलित व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित की पहचान राजू उर्फ जयंती चौहान के रूप में हुई है. उसे वडोदरा के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवक की मौत के बाद इस मामले में हत्या की धारा बढ़ा दी गई है.  पुलिस के अनुसार कहासुनी के दौरान होटल मालिक और उसके कर्मचारी ने दलित व्यक्ति के खिलाफ कथित तौर पर जातिसूचक टिप्पणियां कीं. बाकोर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि 45 वर्षीय राजू वांकर की घटना के दो दिन बाद शुक्रवार रात वड़ोदरा के एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. दलित नेता एवं कांग्रेस पार्टी के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने आरोपियों को ‘‘जातिवादी गुंडा’’ करार देते हुए उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की.  कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने लगाया आरोप आरोपियों की गिरफ्तारी न होने की सूरत में जिग्नेश मेवाणी ने प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी. प्राथमिकी के मुताबिक, “ऑटोरिक्शा चालक वांकर सात जून को खाना खाने के लिए होटल पहुंचा था. भोजन के बाद उसने होटल कर्मियों से घर ले जाने के लिए खाना पैक करने को भी कहा.” प्राथमिकी के अनुसार, “हालांकि, जब वांकर ने यह कहते हुए पैक किए गए खाने की मात्रा पर आपत्ति जताई कि यह उसके द्वारा चुकाई गई राशि के मुकाबले काफी कम है, तो दोनों आरोपी उससे लड़ने लगे और उसके खिलाफ जातिसूचक टिप्पणियां करने लगे. इसके बाद उन्होंने वांकर की पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.”  पिटाई के बाद अचानक बिगड़ी वांकर की हालत पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, वांकर होटल से घर लौटा और परिजनों को घटना के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि रात में वांकर ने पेट में जबरदस्त दर्द होने की शिकायत की, जिसके बाद उसकी पत्नी उसे महिसागर के सरकारी अस्पताल ले गई. पुलिस अधिकारी के अनुसार, वांकर को बाद में पंचमहल जिले के गोधरा शहर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां से उसे वड़ोदरा के एसएसजी अस्पताल ले जाया गया.

No comments:

Post a Comment

×
Berita Terbaru Update