आईएमए बेगूसराय ने पंद्रह अग्निपीड़ितों के बीच किया एस्बेस्टस सीट का वितरण ➡️सिहमा पथला टोल में हुए अग्निकांड के बाद जिले के संघ-संगठनों ने पेश की मानवता की मिसाल
Dalit News 18/बेगूसराय: सिहमा पथला टोल के अग्निपीड़ितों की अंतहीन पीड़ा को अभिव्यक्ति का शक्ल नहीं दिया जा सकता है। घर के हर चौखट पर पथराई आंखों में पीड़ा की आंसू लिए खड़े महिला पुरुषों को एकबारगी से देखकर पाषाण हृदय भी पिघलने से खुद को नहीं रोक पाता है। अग्निपीड़ितों के केवल घर द्वार ही नहीं जले हैं बल्कि क्रूर आपदा ने उनके सपनों को भी जिंदा जला दिया है। काल के क्रूर हाथों के द्वारा खाक हो चुके उनके अतीत को कोई वापस तो ला नहीं सकता है लेकिन उनके वर्तमान जख्म को संबल और सहयोग से भरने की आंशिक कोशिश तो जरूर कर सकता है। भीषण अग्निकांड की घटना के बाद जिले के कई संघ संगठनों ने जिस तरह से दरियादिली दिखाकर मानवता की मिसाल पेश की है, आज उस कड़ी में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बेगूसराय का नाम भी शुमार हो गया। एसोसिएशन के ऊर्जावान और सहृदयी चिकित्सकों की टीम ने पथला टोल पहुंचकर अपनी संवेदना का परिचय देते हुए पीड़ितों की पीड़ा को भरसक कम करने की जो सार्थक कोशिश की है, उसकी सर्वत्र सराहना हो रही है। मिली छत की सौगात तो मुरझाए चेहरे पर खींच गई सुकून की लकीर आईएमए के सचिव सह शहर के युवा हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रंजन कुमार चौधरी ने समाचार विचार को बताया कि दो दिनों पूर्व अग्निकांड से पीड़ित गांव का मुआयना करने के क्रम में उन्हें यह महसूस हुआ कि इनलोगों को वैयक्तिक और संस्थागत रूप से कच्चा और सूखा राशन सामग्री तो जरूर उपलब्ध कराया जा रहा है लेकिन कुछ परिवार ऐसे भी हैं जो छत के अभाव में बाल बच्चों के साथ चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में यातना झेल रहे हैं। डॉ. चौधरी ने बताया कि बस उसी समय हमने फैसला किया कि ऐसे छतविहीन पीड़ित परिवारों की मदद हेतु हाथ बढ़ाया जाए और आज स्थाई शेड हेतु, पंद्रह परिवार को आईएमए बेगूसराय की ओर से दस-दस एस्बेस्टस सीट का वितरण किया गया। छत की सौगात मिलते ही मुरझाए चेहरे पर मुस्कान की लकीर खींच गई और पीड़ितों ने आईएमए का आभार प्रकट किया। मटिहानी विधायक की धर्मपत्नी सुनीता सिंह ने मुक्तकंठ से की आईएमए की प्रशंसा क्षेत्रीय विधायक राजकुमार सिंह की अर्धांगिनी सुनीता सिंह इस आयोजन में मुख्य अतिथि की भूमिका में कम, मुख्य सेविका के रूप में अधिक, समान भाव से राहत सामग्री वितरण करने मे बड़ी मनोयोग से लगी रहीं। उनका प्रबंधन अति सराहनीय और प्रशंसनीय रहा। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. एके राय ने उनके कुशल प्रबंधन और एकनिष्ठ सेवा भाव की जम कर तारीफ की और पीड़ित जनार्दन को आईएमए की तरफ से लाए गए पान-फूल ग्रहण करने हेतु हृदय से धन्यवाद देते हुए अपना आभार व्यक्त किया। सुनीता सिंह ने भी बेगूसराय आईएमए के सभी चिकित्सकों की इस ईश्वरीय सेवा हेतु भूरी भूरी प्रशंसा की और हृदय से जनता की ओर से शुक्रिया कहा। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. एके राय, डॉ. नलिनि रंजन सिंह, सक्रिय सचिव डॉ. रंजन चौधरी और डॉ. रामाश्रय सिंह ने अपने पुनीत हाथों से वितरण कार्य सम्पन्न किया।
No comments:
Post a Comment