-->

Notification

×

Iklan

Iklan

रिपोर्टर नरेंद्र कुमार करोड़ों रुपए की मवेशियों बाजार की जगह पर दबंगों के द्वारा किया जा रहा अवैध कब्जा

Sunday, 11 June 2023 | June 11, 2023 WIB Last Updated 2023-06-17T09:32:29Z

 

लोकेशन   सिकंदरा

रिपोर्टर  नरेंद्र कुमार करोड़ों रुपए की  मवेशियों बाजार की जगह पर दबंगों के द्वारा किया जा रहा अवैध  कब्जा कस्बा सिकंदरा के क्षेत्र ग्राम खोजापुर में मां मवेशी बाजार की करोड़ों रुपए की जगह ग्राम खोजाफूल में मुख्य बाजार पर पड़ी हुई है जिस पर गांव खोजा फूल के ही दबंग रामानंद फौजी एवं रामानुज के साथ-साथ राजेश कटिहार जोकि शिक्षक हैं ग्रामीणों ने बताया कि रातों ही रात डंपर ओं के माध्यम से मवेशी बाजार की जगह पर मिटटी डालकर रातो-रात अवैध कब्जा किया जा रहा है वही ग्रामीणों ने कहा कि रात में जब भी चल रही थी तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन के साथ-साथ लेखपाल को भी की गई लेकिन रात में मौके पर कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंचा एवं पास में ही बनी बैंक में मौजूद पुलिस प्रशासन के 2 सिपाही मौजूद रहते हैं इसकी सूचना उनको भी की गई किंतु किसी भी तरह की रात के समय कार्रवाई नहीं की गई सुबह होते ही मौके पर पहुंचे सिकंदरा एसडीएम एवं अधिकारी गणों ने मौके पर जांच कर मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है

No comments:

Post a Comment

×
Berita Terbaru Update