लोकेशन सिकंदरा
रिपोर्टर नरेंद्र कुमार करोड़ों रुपए की मवेशियों बाजार की जगह पर दबंगों के द्वारा किया जा रहा अवैध कब्जा कस्बा सिकंदरा के क्षेत्र ग्राम खोजापुर में मां मवेशी बाजार की करोड़ों रुपए की जगह ग्राम खोजाफूल में मुख्य बाजार पर पड़ी हुई है जिस पर गांव खोजा फूल के ही दबंग रामानंद फौजी एवं रामानुज के साथ-साथ राजेश कटिहार जोकि शिक्षक हैं ग्रामीणों ने बताया कि रातों ही रात डंपर ओं के माध्यम से मवेशी बाजार की जगह पर मिटटी डालकर रातो-रात अवैध कब्जा किया जा रहा है वही ग्रामीणों ने कहा कि रात में जब भी चल रही थी तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन के साथ-साथ लेखपाल को भी की गई लेकिन रात में मौके पर कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंचा एवं पास में ही बनी बैंक में मौजूद पुलिस प्रशासन के 2 सिपाही मौजूद रहते हैं इसकी सूचना उनको भी की गई किंतु किसी भी तरह की रात के समय कार्रवाई नहीं की गई सुबह होते ही मौके पर पहुंचे सिकंदरा एसडीएम एवं अधिकारी गणों ने मौके पर जांच कर मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है
No comments:
Post a Comment