➡️महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने खगड़िया में किया महाधरना का आयोजन ➡️समवेत स्वर से लिया 2024 में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प समाचार विचार/खगड़िया: खगड़िया सदर और मानसी प्रखंड मुख्यालय पर महागठबंधन के द्वारा आहूत महाधरना कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न दलों के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित महाधरना कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और मोदी सरकार की तुलना तानाशाह शासक से करते हुए उसे जनविरोधी बताया। जदयू के खगड़िया सदर विधानसभा प्रभारी डॉ. प्रवीण कुमार ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार की लोकप्रियता में जबरदस्त गिरावट आई है। महिला पहलवानों पर हो रहे अत्याचार की वैश्विक स्तर पर किरकिरी हो रही है। भाजपा के सांसद बृजभूषण सिंह को गृह मंत्री अमित शाह का खुला समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर भी हमले तेज कर दिए हैं। बढ़ती महंगाई, डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, खाद, बीज, कीटनाशक, दवाई, कागज, कलम, चावल, दाल, आटा पर जीएसटी लगाकर महंगाई को बढ़ावा देने का काम केंद्र सरकार के द्वारा किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने समवेत स्वर से लिया 2024 में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प सदर विधानसभा प्रभारी डॉ. प्रवीण कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने अनेकता में एकता के साथ जुझारू प्रदर्शन किया है तथा राज्य सरकार के द्वारा किए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं का भी लंबी चर्चा की है। केंद्र सरकार राज्य सरकार की कभी बराबरी नहीं कर सकती है। राज्य सरकार के द्वारा कई कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है जिससे सभी जाति धर्म के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। अन्य वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार बेरोजगारी और बलात्कारी की संरक्षक है। आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के द्वारा मात्र एक बैनर होगा तथा उस बैनर के अधीन हम तमाम नेता कार्यकर्ताओं को चलना है तथा भाजपा हटाओ देश बचाओ भाजपा हटाओ बेटी बचाओ भाजपा हटाओ महंगाई हटाओ के नारों को बुलंद करना है। इनलोगों की मौजूदगी में हुआ महाधरना का आयोजन कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौरसिया और मंच संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह ने किया। मौके पर सदर विधायक छत्रपति यादव, पूर्व विधायक पूनम देवी व, जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, राजद जिलाध्यक्ष मनोहर यादव, सीपीआई जिला मंत्री प्रभाकर सिंह, सीपीएम अंचल मंत्री मिथिलेश केशरी, अलौली के पूर्व विधानसभा प्रभारी पंकज सिंह, सीपीआई के बेगूसराय नगर परिषद सदस्य संतोष महतो, राजद नगर अध्यक्ष पंकज यादव, कॉंग्रस जिला उपाध्यक्ष कुंदन कुमार सिन्हा, प्रवक्ता अरुण कुमार अधिवक्ता, कॉंग्रेस नगर अध्यक्ष रौशन चंद्रवंशी,जदयू जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला,प्रवक्ता अरविन्द मोहन, राकेश पासवान शास्त्री, निर्मला कुमारी, उमेश सिंह पटेल, मुखिया राजेश कुमार सिंह,फिरदोस आलम, सीपीआई माले के सुभाष सिंह,अभय वर्मा,चंद्र किशोर वर्मा, मो.साहबुद्दीन, जीतेन्द्र पटेल नगर परिषद अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tag Terpopuler
उत्तर प्रदेश
(11)
आल स्टेट
(10)
बिहार न्यूज़
(10)
दलित न्यूज़
(8)
फिरोजाबाद
(5)
क्राइम
(4)
ऑनलाइन मनी
(3)
औरैया
(3)
कानपुर यूपी
(3)
Video
(2)
कन्नौज यूपी
(2)
किसान
(2)
गुजरात
(2)
न्यूज़ नेशन
(2)
लखनऊ
(2)
आज का मौसम
(1)
कोरीना
(1)
देश विदेश
(1)
मकान
(1)
महाराष्ट्र
(1)
मैनपुरी
(1)
शाहजहांपुर
(1)
शाहजहांपुर यूपी
(1)
महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने खगड़िया में किया महाधरना का आयोजन ➡️समवेत स्वर से लिया
Website Design by Riya Web Technology
Saturday, 17 June 2023 | June 17, 2023 WIB
Last Updated
2023-06-17T09:30:02Z
Artikel Selanjutnya
महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने खगड़िया में किया महाधरना का आयोजन ➡️समवेत स्वर से लिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment