गुरुव्यास पूर्णिमा महोत्सव को लेकर सर्राफ कॉलेज में आयोजित हुई बैठक Dalit News 18, नवगछिया। श्रीशिवशक्ति योगपीठ के तत्वाधान में आगामी 2 और 3 जुलाई को स्थानीय बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज में आयोजित होने वाले गुरुपूर्णिमा महोत्सव को लेकर शुक्रवार को बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज के प्रशाल में एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने की। इस बैठक में कुंदन बाबा, सीनेट सदस्य सह कॉलेज के सचिव डा0 मृत्युंजय सिंह गंगा, प्रभारी प्राचार्य मो नईमुद्दीन, डा0 रोशन सिंह, पंडित प्रेम शंकर भारती सहित श्रीशिवशक्ति योगपीठ से जुड़े सभी श्रद्धालु, अनुयायी, शिष्यगण तथा कॉलेज कर्मी मौजूद थे। इसके अलावा कई समिति के लोग भी इस बैठक में शामिल हुए। मौके पर आयोजन की सफलता को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान कई इलाकों के लोगों के बीच फ्लेक्स वितरण भी किया गया। वहीं योगपीठ के मनोरंजन प्रसाद सिंह द्वारा बैठक में बताया गया कि इस आयोजन को लेकर अगली बैठक 18 जून को तथा 25 जून को की जायेगी। अंतिम बैठक 28 या 29 को स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में आयोजित की जायेगी। इस बीच में भी आवश्यक बैठक आयोजित हो सकती है। मौके पर स्वामी आगमानंद जी महाराज ने बताया कि सभी क्षेत्र में निवेदक भी अपने अपने फ्लेक्स बैनर लगा सकते हैं। बैठक में बताया गया कि पिछले कार्यक्रम में बनाए गए सभी पदाधिकारी पूर्ववत बने रहेंगे। सेवादल में और भी लोग जुड़ सकते हैं। वहीं कॉलेज के सचिव मृत्यंजय सिंह गंगा ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लेते हुए बताया कि एनसीसी पदाधिकारी को निर्देशन में ज्यादा से ज्यादा एनसीसी कैडेट्स व्यवस्था को विनम्रता पूर्वक संभालेंगे। मौके पर स्वामी आगमानंद जी महाराज ने गुरुपूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरु एक तत्व होते हैं जिनका उद्देश्य होता है शिष्य को परम तत्व से मिलाने का मौका। लोगों के जीवन में संसार में अनेक प्रकार की समस्या आती रहती है, उसमें हर मनुष्य को हारना नहीं है। हर संघर्ष का सामना करना चाहिए। बुराई को रोकना चाहिए। पूरे विश्व में अच्छाई और बुराई का संघर्ष होता रहता है। इसी का एक बड़ा महोत्सव होता है गुरुपूर्णिमा महोत्सव। जिसमे काफी संख्या में आत्माओ का मिलन होता है। इसी दौरान परमात्मा का भी मिलन होता है।
Tag Terpopuler
उत्तर प्रदेश
(11)
आल स्टेट
(10)
बिहार न्यूज़
(10)
दलित न्यूज़
(8)
फिरोजाबाद
(5)
क्राइम
(4)
ऑनलाइन मनी
(3)
औरैया
(3)
कानपुर यूपी
(3)
Video
(2)
कन्नौज यूपी
(2)
किसान
(2)
गुजरात
(2)
न्यूज़ नेशन
(2)
लखनऊ
(2)
आज का मौसम
(1)
कोरीना
(1)
देश विदेश
(1)
मकान
(1)
महाराष्ट्र
(1)
मैनपुरी
(1)
शाहजहांपुर
(1)
शाहजहांपुर यूपी
(1)
› बिहार न्यूज़
गुरुव्यास पूर्णिमा महोत्सव को लेकर सर्राफ कॉलेज में आयोजित हुई बैठक नव-बिहार समाचार, नवगछिया। श्रीशिवशक्ति योगपीठ के तत्वाधान में आगामी 2 और 3 जुलाई को
गुरुव्यास पूर्णिमा महोत्सव को लेकर सर्राफ कॉलेज में आयोजित हुई बैठक नव-बिहार समाचार, नवगछिया। श्रीशिवशक्ति योगपीठ के तत्वाधान में आगामी 2 और 3 जुलाई को
Website Design by Riya Web Technology
Saturday, 17 June 2023 | June 17, 2023 WIB
Last Updated
2023-06-18T04:57:43Z
Artikel Selanjutnya
गुरुव्यास पूर्णिमा महोत्सव को लेकर सर्राफ कॉलेज में आयोजित हुई बैठक नव-बिहार समाचार, नवगछिया। श्रीशिवशक्ति योगपीठ के तत्वाधान में आगामी 2 और 3 जुलाई को
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment