-->
Kamis 1 Mei 2025

Notification

×
Kamis, 1 Mei 2025

Iklan

Iklan

डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री के दौरे के बाद सरकारीं अस्पतालों में रिश्वत के खेल हुआ शुरू !

Thursday, 25 May 2023 | May 25, 2023 WIB Last Updated 2023-06-17T09:32:31Z

 

इटावा भरथना डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के इटावा दौरे के बाद, भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अवैध धन उगाई वीडियो वायरल हुआ.जिसमे फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने के नाम पर ₹200 रुपए लिए गए। स्वास्थ्य मंत्री के कड़े निर्देशों के बाद भी, स्वास्थ विभाग की कर्मचारी उड़ा रहे की धज्जियां, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कल इटावा जिला अस्पताल में खामियां मिलने पर सीएमएस को फटकार लगाई थी ।

सर्टिफिकेट बनवाने के लिए गेट पर खड़े होकर ₹200 लेता है

आज सोशल मीडिया पर अवैध धन उगाही का वीडियो तेजी से  वायरल हो रहा, यह वीडियो भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा है वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है व सुनाई दे रहा एक व्यक्ति कर रहा है 100 ले लो लेकिन संविदा कर्मी कहता है 200 लगेगे, और फिर ₹200 मिल जाते है यह वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। आखिर यह कर्मी किसके आदेश पर फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए गेट पर खड़े होकर ₹200 लेता है जब यह वीडियो भरथना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को दिखाया गया तो उन्होंने कर्मी की फटकार लगाई , लेकिन मीडिया के कैमरे पर कुछ भी कहने से बचते नजर आए ।

No comments:

Post a Comment

×
Berita Terbaru Update